सुपर डुपर हिट रही शोले मूवी में कालिया में 7 मिनट के किरदार से प्रसिद्ध हुए विजु खोटे का आज निधन हो गया।
विजु हिंदी और मराठी सिनेमा में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।। वह फिल्म शोले में डकैत कालिया और अपने संवाद “सरदार मैनें आपका नमक खाया है” से प्रसिद्ध हुए।
वहीं सलमान खान और आमिर की सुपर कॉमेडी फिल्म अंदाज़ अपना अपना में रॉबर्ट के संवाद “गलती से मिस्टेक हो गया” संवाद के लिये प्रसिद्ध विजु हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने डायलॉग की वजह लोगों के दिलों में छाए हुए हैं।
फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी कई शोज कर चुके हैं।
शोले के कालिया के निधन पर पूरे बॉलीवुड सिनेमा में शोक की लहर है, विजु को अंतिम विदाई देने के लिए अरशद वारसी, शोभा खोटे सहित कई दिग्गज सितारे उनके आवास पर श्रद्धाजंलि देने पहुंचे।