Home न्यूज़ रक्तदान की मिसाल हैं गोरखपुर के अतुल, हजारों की बचा चुके हैं...

रक्तदान की मिसाल हैं गोरखपुर के अतुल, हजारों की बचा चुके हैं जान

रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान ना केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्‍वस्‍थ बनने में भी हेल्‍प करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। लेकिन आज भी अधिकतर लोग रक्तदान से काफी दूर हैं इसकी वजह अलग अलग है।

वहीं गोरखपुर गगहा ब्लॉक के रहने वाले युवा अतुल ने रक्तदान के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। अतुल बताते हैं कि 2016 में जब वह इंद्रप्रस्थ कॉलेज गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे उस समय उनके एक दोस्त का एक्सीडेंट हुआ और उसे रक्त की जरूरत थी तब पहली बार उन्होंने रक्तदान किया।

रक्तदान करने के बाद उन्हें समझ आया कि रक्तदान भी सेवा का एक माध्यम हो सकता है।

उसके बाद अतुल ने एक मुहिम की शुरुआत की और पूरे देश में ब्लड डोनर की एक चेन बनाई। आज सैकड़ो की संख्या में युवा इससे जुड़े हुए हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया करा रहे हैं।

अतुल बताते हैं कि वह खुद 13 बार से भी ज्यादा ब्लड डोनेट कर चुके हैं। वह बाकी लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं।

अतुल को इसके लिए कई जगहों से सम्मानित भी किया गया है। अतुल का कहना है कि हम सभी को नियमित अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए, इससे रक्तदान करने वाला और जिसे रक्त की आवश्यकता है दोनों स्वस्थ और सुरक्षित होते हैं।

अतुल अपनी इस मुहिम का श्रेय आरपीएम स्कूल कौड़ीराम को देते हैं जिसने उन्हें इस ब्लड डोनेशन के लिए काफी प्रेरित किया।

अतुल का यह सपना है कि एक दिन वो देश के हर राज्य आर जिले में ब्लड डोनर्स की एक ऐसी चेन खड़ी करेंगे जिससे किसी को भी रक्त के लिए भटकना न पड़े।

गोरखपुर लाइव अतुल केस सराहनीय कार्य को सलाम करता है।

Exit mobile version