गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने रवि किशन ने आज लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली। रवि किशन ने शपथ लेते वक्त का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि:
17वीं लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान आज #गोरखपुर के सांसद के रूप में मैंने सपथ लिया है, मै माननीय #नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में देश के साथ ही गोरखपुर के हक और विकास की बात अब आप के सांसद के रूप में कर सकूंगा इसे सोचकर उत्साहित हूं!
मैं आपके गरिमा,मान,सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा!!?
17वीं लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान आज गोरखपुर के सांसद के रूप में मैंने सपथ लिया है, मै माननीय #नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में देश के साथ ही #गोरखपुर के हक और विकास की बात अब आप के सांसद के रूप में कर सकूंगा इसे सोचकर उत्साहित हूं! आशीर्वाद बना रहे🙏 @narendramodi जी🙏 pic.twitter.com/AexfjBJLLd
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 18, 2019