रामलीला:कलाकारों के नारद मोह मंचन से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
उरुवा बाजार:सिकरीगंज के ठाठी गाँव मे रामलीला आयोजन के प्रथम दिन कलाकारों द्वारा नारद मोह का मंचन किया गया।
नारद जी की तपस्या से देवलोक हिलने लगा और इंद्र देव भयभीत हो गए।उन्होंने कामदेव को नारद की तपस्या भंग करने के लिए भेजा लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।इसको लेकर नारद को अहम पैदा हो गया।नारद ने भगवान शिव को पूरी जानकारी दी।नारद का अहम देखने के बाद भगवान विष्णु ने अपनी माया से एक राजमहल का निर्माण कराया।जहां विश्वमोहिनी नाम की लड़की की सुंदरता की चर्चा फैल गई।विश्वमोहिनी के स्वयंवर में उस मनमोहक रूप देखकर नारद मोहित हो गए।