Home गोरखपुर राप्ती नदी में डूबे दो युवकों के शव को NDRF ने निकाला...

राप्ती नदी में डूबे दो युवकों के शव को NDRF ने निकाला बाहर

गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कवलिया टोला रामनगर के दो युवक बीते दिन राप्ती नदी में नहाने गए जहां नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए घटना की सूचना पाकर सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित ने एसडीएम वित्त विधान जयसवाल को जानकारी दी तो एनडीआरएफ की टीम भेजी गई।

जहां पानी में खोज करते टीम ने एक शव बीते दिन देर रात तक बरामद कर लिया तथा दूसरा शव आज बरामद करने में सफलता मिली मालूम हो कि तुर्कवलिया टोला रामनगर गांव के बबलू का 14 वर्षीय पुत्र कादिर व पन्ने लाल का 13 वर्षीय पुत्र प्रदीप एक साथ नहाने गए थे।

जहां डूब गए डूबने के बाद शव को जिला प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ ने खोज निकाला फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version