Home न्यूज़ रात 11:30 बजे की बड़ी खबरें

रात 11:30 बजे की बड़ी खबरें

➡ लखनऊ: दो योजना सहायकों से छीना गया कार्य, एलडीए में छीना गया दो कर्मचारियों का कार्य, योजना सहायकों पर महीनों फाइल दबाने का आरोप, योजना सहायक शिवबालक सिंह,राम कुमार त्रिपाठी, एलडीए वीसी के आदेश पर कार्रवाई, संयुक्त सचिव महेंद्र मिश्रा ने छीना कार्य।

➡ लखनऊ: मुख्य अन्वेषण अधिकारी का बयान, राकेश कुमार का शिकायतों पर बयान- कई मंत्रियों की लोकायुक्त से की गई शिकायत, मौजूदा सरकार के मंत्रियों की भी शिकायतें मिली, शिकायतों पर की जा रही है जांच, शिकायत पर जांच करते हैं लोकायुक्त।

➡ लखनऊ: STF की आगरा इकाई ने किया गिरफ्तार, 10 हज़ार के इनामी अपराधी को किया अरेस्ट, बदमाश सुनील कुमार को किया गिरफ्तार, बदमाश ने अपनी पत्नी की हत्या की थी, केरोसिन का तेल डालकर लगाई थी आग।

➡ लखनऊ: रेंट अनुभाग ने लगाया कैंप, एलडीए में शिकायतों के निस्तारण को कैम्प, एलडीए की रेंट की संपत्तियों से संबंधित शिकायतें, तमाम शिकायतों के निस्तारण के लिए लगा कैंप, निस्तारण कैम्प में आज 27 प्रकरण प्रस्तुत हुए, कैम्प के माध्यम से एक लाख 54 हजार जमा हुआ।

➡ लखनऊ: डॉ बीपी अशोक के इस्तीफे का मामला, वीआरएस की मांग पर अवलोकन किया जा रहा, अधिकारी निर्णय लेने के बाद कराएंगे अवगत, अनुशासत्मक कार्रवाई भी जांच के बाद होगी, उच्च अधिकारी जांच के बाद ही करेंगे निर्णय, डीआईजी एलओ ने मामले पर दिया बयान।

➡ लखनऊ: एलडीए किराए की संपत्तियों पर करेगा कार्रवाई, अवैध कब्जे हटवाने की करेगा कार्रवाई, एलडीए खाली कराकर लगाएगा ताला, मूल किराएदार की जगह कोई और रहा रहा, किरायेदारों को नोटिस भेजकर की जाएगी कार्रवाई, अवैध कब्जेदारों से जल्द कब्जा लेगा एलडीए।

➡ कौशाम्बी महोत्सव में केशव का न आना चर्चा बना, डिप्टी सीएम केशव मौर्या का गृह जनपद है कौशाम्बी, सीएम कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे हैं, कौशाम्बी सांसद-डिप्टी सीएम में मतभेद की चर्चा, स्थापना दिवस पर कौशाम्बी महोत्सव हो रहा।

➡ कौशाम्बी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- बौद्ध तपो भूमि में आने का अवसर मिला, अपने आप को धन्य समझता हूं, देश का विकास भ्रष्टाचारी रोक रहे, जनता की ताकत हो तो कोई नहीं रोक सकता, कौशाम्बी को कई योजनाओं से जोड़ने के लिए आया हूं, प्रदेश के 4 लाख युवाओं को नौकरी लेकर आ रहा हूं, कौशाम्बी की पावन धरती है, राम वन गमन का केंद्र था कौशाम्बी, बौद्ध सर्किट का हिस्सा बनाया जाएगा, कौशाम्बी को पर्यटन स्थल बनाया जाएगा, कौशाम्बी के राष्ट्रीय राजमार्ग में बनेगा ट्रामा सेंटर।

➡ कौशाम्बी: बेशिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का बयान- अगर कुछ जूते खराब निकल जाते हैं तो फर्क नहीं, ज्यादा खराब चीज आने पर भुगतान रोका जाता है, खराब जूता, ड्रेस पर हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार।

➡ इलाहाबाद: भूमि की प्रकृति बदलकर व्यावसायिक करने का मामला, कुशीनगर की औद्योगिक भूमि की प्रकृति बदलने का मामला, हाईकोर्ट ने यूपीएसआईडीसी से 2 हफ्ते में मांगा जवाब, फर्म से निगम ने जमा कराए 1.75 करोड़ रूपए, मेसर्स विक्टोरिया हॉस्पिटलिटीज लिमिटेड से जमा कराए रुपए, उसे नहीं है भूमि प्रकृति बदलने का अधिकार-हाईकोर्ट, यूपीसीडा को है यह अधिकार-हाईकोर्ट, बिना अधिकार क्यों लिए पैसे-हाईकोर्ट, 11 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई।

➡ इलाहाबाद: हाईकोर्ट ने किराएदार पर लगाया 25 हजार जुर्माना, दुकान खाली करने के निर्णय पर लगाया जुर्माना, निर्णय को 16 साल तक लटकाने का आरोप, व्यर्थ की अर्जियां देकर मामले को लटकाए रखने पर जुर्माना, मेरठ के वैली बाजार के मकान की किराएदारी का मामला, 8 हफ्ते में 25 हजार मकान मालिक को देने का निर्देश।

➡ कानपुर: विवि में छात्रा की आत्महत्या का मामला, विभागाध्यक्ष और चौकी प्रभारी गिरफ्तार, विभागाध्यक्ष ममता तिवारी गिरफ्तार, चौकी प्रभारी अजय मिश्रा भी गिरफ्तार, अनिकेत दीक्षित को कल किया था गिरफ्तार, अभी भी चौथा आरोपी अनिकेत पांडेय फरार, अनिकेत पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया।

➡ बांदा में प्रभारी मंत्री का छापा, धर्मपाल सिंह का तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र पर छापा, मंत्री के छापे में कई कर्मचारी नदारद मिले, सिंचाई मंत्री ने सीएमओ को फटकार लगाई, बांदा के प्रभारी मंत्री हैं धर्मपाल सिंह।

➡ बांदा: किसानों से मिलने नहीं पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, 28 दिन से किसान कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, किसानों ने आज मुंडन करवाकर किया प्रदर्शन, बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन, जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं धर्मपाल सिंह।

➡ बागपत: बड़ौत क्षेत्र के शाहपुर बडौली गांव में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से पिटाई, मोबाइल में कैद हुई दबंगों की करतूत, घर में घुसकर महिला को जमकर पीटा, पीड़ित महिला की बेटी ने बनाया वीडियो, महिला की जमीन पर कब्जा करना चाहते दबंग, विरोध करने पर की गई महिला की पिटाई, दुपट्टे से गला दबाकर मारने का भी किया प्रयास, गम्भीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती।

➡ हाथरस: सादाबाद क्षेत्र के ग्राम मटाभोज में लेखपाल और प्रधान की बड़ी करतूत, रिश्वत नहीं तो कर्ज माफी नहीं, रिश्वत के लिए जिंदा को किया मृत घोषित, किसान खुद के जीवित होने की लगा रहा गुहार, लेखपाल ने किसान को किया मृत घोषित।

➡ रामपुर: सपा नेता आज़म खान का बयान- देश और प्रदेश के हालात खराब, कानून के जानकार ही नहीं मान रहे कानून, प्रदेश में अराजकता का माहौल है।

➡ रामपुर: टीचर ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, छात्रा ने टीचर पर लगाए गंभीर आरोप, टीचर छात्रा के साथ करता था छेड़छाड़, शिकायत पर स्कूल से निकाला गया टीचर, रास्ते में धमकाकर दुष्कर्म का आरोप, जान से मारने की भी धमकी देने का आरोप, पीड़िता ने एसपी को पत्र देकर लगाई गुहार, एसपी ने मामले के दिए जांच के आदेश, मिलक पुलिस को दिए जांच के आदेश।

➡ उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली के जाफराबाद में चाकू की नोंक पर युवती से दुष्कर्म, पड़ोसी युवक ने युवती से किया रेप, परिजनों ने डायल 100 पर को दी सूचना, पुलिस ने आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, लड़की पर बयान बदलने का पुलिस बना रही दबाव, पीड़ित युवती को जिला अस्पताल किया रेफर।

Exit mobile version