देवरिया में एसपी ने यूपी सरकार में एक मंत्री के शिकायत पर दो थानेदारों को लाइन हाजिर किया। इसमें रामपुर कारखाना के थानेदार राय साहब यादव और गौरीबाजार के अनिल सिंह शामिल हैं।राय साहब यादव के खिलाफ जिले की प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल ने शिकायत की थी जबकि अनिल सिंह को लापरवाही के आरोप में हटाया गया है। नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान जीआईसी परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के उपर लाठीचार्ज के मामले में तत्कालीन सदर कोतवाल राय साहब यादव निलंबित कर दिए गए थे, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उन्हें बहाल कर रामपुर का थानेदार बना दिया गया था। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था।कुछ कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत जिले की प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल से की थी। माना जा रहा है कि मंत्री की शिकायत पर इनके खिलाफ लाइन हाजिर करने की कार्रवाई हुई है। वहीं गौरीबाजार के एसओ अनिल सिंह को लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है। इनकी जगह परमात्मा यादव को थानेदार बनाया गया है जबकि कोतवाली में तैनात रामनारायण को रामपुर कारखाना की थानेदारी मिली है।इसके अलावा रुद्रपुर में तैनात शुभनारायण दूबे को सिविल लाइन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पिछले करीब सप्ताह भर से रिक्त मदनपुर की थानेदारी भीष्मपाल सिंह को मिली है। यहां के थानेदार अजय श्रीवास्तव को एसपी रोहन पी कनय ने भ्रष्टाचार के आरोप में हटा दिया था।