रात 11:30 बजे की बड़ी खबरें

660

➡ लखनऊ: दो योजना सहायकों से छीना गया कार्य, एलडीए में छीना गया दो कर्मचारियों का कार्य, योजना सहायकों पर महीनों फाइल दबाने का आरोप, योजना सहायक शिवबालक सिंह,राम कुमार त्रिपाठी, एलडीए वीसी के आदेश पर कार्रवाई, संयुक्त सचिव महेंद्र मिश्रा ने छीना कार्य।

Advertisement

➡ लखनऊ: मुख्य अन्वेषण अधिकारी का बयान, राकेश कुमार का शिकायतों पर बयान- कई मंत्रियों की लोकायुक्त से की गई शिकायत, मौजूदा सरकार के मंत्रियों की भी शिकायतें मिली, शिकायतों पर की जा रही है जांच, शिकायत पर जांच करते हैं लोकायुक्त।

➡ लखनऊ: STF की आगरा इकाई ने किया गिरफ्तार, 10 हज़ार के इनामी अपराधी को किया अरेस्ट, बदमाश सुनील कुमार को किया गिरफ्तार, बदमाश ने अपनी पत्नी की हत्या की थी, केरोसिन का तेल डालकर लगाई थी आग।

➡ लखनऊ: रेंट अनुभाग ने लगाया कैंप, एलडीए में शिकायतों के निस्तारण को कैम्प, एलडीए की रेंट की संपत्तियों से संबंधित शिकायतें, तमाम शिकायतों के निस्तारण के लिए लगा कैंप, निस्तारण कैम्प में आज 27 प्रकरण प्रस्तुत हुए, कैम्प के माध्यम से एक लाख 54 हजार जमा हुआ।

➡ लखनऊ: डॉ बीपी अशोक के इस्तीफे का मामला, वीआरएस की मांग पर अवलोकन किया जा रहा, अधिकारी निर्णय लेने के बाद कराएंगे अवगत, अनुशासत्मक कार्रवाई भी जांच के बाद होगी, उच्च अधिकारी जांच के बाद ही करेंगे निर्णय, डीआईजी एलओ ने मामले पर दिया बयान।

➡ लखनऊ: एलडीए किराए की संपत्तियों पर करेगा कार्रवाई, अवैध कब्जे हटवाने की करेगा कार्रवाई, एलडीए खाली कराकर लगाएगा ताला, मूल किराएदार की जगह कोई और रहा रहा, किरायेदारों को नोटिस भेजकर की जाएगी कार्रवाई, अवैध कब्जेदारों से जल्द कब्जा लेगा एलडीए।