Home स्टूडेंट्स/युवा रद्द हुआ DDU के 4 छात्रों का निलंबन, ABVP के कार्यक्रम में...

रद्द हुआ DDU के 4 छात्रों का निलंबन, ABVP के कार्यक्रम में हुआ था बवाल

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम आयोजन के चलते उपजे विवाद में निलंबित चारों विद्यार्थियों का निलंबन रद कर दिया गया है। इसके साथ ही परिसर में सभी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर लागू प्रतिबंध को सख्ती से अमल में लाया जाएगा।

मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने बताया कि बीते 27 नवंबर को परिसर में हुए विवाद के बाद शोधार्थी अन्नू प्रसाद तथा एलएलबी के छात्र अनूप कुमार भारती, शिवशंकर गौड़ एवं सौरभ गौड़ को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन मामले की समीक्षा के बाद छात्रहित मे निलंबन रद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब से परिसर में कोई भी संगठन या संस्था बगैर विधिवत अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेंगे।

इसके लिए पहले अनुमति लेनी पड़ेगी। उसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षकों से पूछना तक वाजिब नहीं समझा दो छात्र संगठनों के बीच हुए विवाद में छात्रों को निलंबित करने में तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने खूब तत्परता दिखाई, लेकिन बगैर अनुमति हो रहे कार्यक्रम में मौजूद विवि के वरिष्ठ शिक्षकों से जवाब मांगना तक जरूरी नहीं समझा।

बता दें कि अभाविप के उक्त कार्यक्रम में गणित विभाग की प्रो. उमा श्रीवास्तव, शिक्षाशास्त्र की प्रो. सुषमा पांडेय और भूगोल के प्रो. एनके राना की मौजूदगी भी थी। तीनों ही अभाविप के पदाधिकारी हैं। कार्यक्रम का विरोध कर रहे छात्रों ने शिक्षकों की नैतिकता पर सवाल उठाए थे। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक तीनों ही शिक्षकों से किसी तरह का जवाब-तलब नहीं किया गया है।

Exit mobile version