Home उत्तर प्रदेश यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब की वजह से मरने वालों की...

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब की वजह से मरने वालों की संख्या 76 हुई

यूपी के सहारनरपुर और उत्तराखंड के रुड़की में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या 76 हो गई है. ज़हरीली शराब की वजह से यूपी में 44 लोगों की मौत हुई है जिसमें सबसे अधिक सहारनपुर में 36 लोगों की जान गई है. उत्तराखंड में भी इस हादसे ने 32 लोगों की जान ले ली है. हादसे के बाद प्रशासन की नींद खुली है. इस मामले में अब तक 130 से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार किए गए हैं. यूपी में अब तक 39 लोगों पर जबकि उत्तराखंड में 15 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है. जिसमें से चार पर गुंडा एक्ट लगाया गया है. सभी 15 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में सात पुलिसवालों समेत 16 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. उत्तराखंड सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़े:

जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों पर पुलिस हुई सख्त,

अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान

Exit mobile version