युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बोला , आपके आने से प्रॉब्लम बढ़ गयी है..

304

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुँचे थे जहां वो अपने दूसरे दिन के दौरे पर देर रात शहर के रैन बसेरों का हाल जानने निकले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेलवे स्टेशन के सामने रैन बसेरे पर निरीक्षण करने पहुँचे। मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरे के अंदर पलँग पर गद्दा ओढे एक युवक से हाल चाल पूछा तो उसने ऐसा जवाब दिया कि आसपास खड़े सभी अधिकारी और अन्य लोग आश्चर्यचकित रह गए।

Advertisement

युवक का जवाब सुन योगी आदित्यनाथ असहज दिखे और युवक को आश्वासन देकर आगे बढ़ गए. दरअसल, गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद रैन बसेरे में जब योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां रेलवे भर्ती के लिए आए हुए युवक ने उन्हें शिकायत की. युवक ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘’ यहां वेरिफिकेशन हो रहा था, लेकिन आपके यहां पर आने की वजह से कुछ अफसर एबसेंट रहे. आपके आने से प्रॉब्लम बढ़ गई है सर’’.
युवक के अचानक इस प्रकार के बयान से वहां मौजूद हर व्यक्ति चौंक गया, जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’ चलिए, ठीक है. घबराइए मत’’.दरअसल, योगी आदित्यनाथ रैन बसेरे में अचानक ही निरीक्षण करने पहुंच गए थे. वहां लापरवाही को देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. जब योगी वहां मौजूद लॉकर को देख रहे थे तो उसमें चाबी ना देख भड़क गए.

उन्होंने कहा कि अगर यहां रहने वाले किसी व्यक्ति को अपना सामान रखना हो तो वह तो रख ही नहीं पाएगा. योगी के इन सवालों का अधिकारियों के पास कोई जवाब ना था.