Home पूर्वांचल मौसम विभाग का अनुमान, 60 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान...

मौसम विभाग का अनुमान, 60 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान आ सकता है

नई दिल्ली: अगर आप सोच रहें हैं कि मौसम अब सामान्य हो गया है, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए, क्योंकि आने वाले कुछ घंटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा खतरा आने वाला है. धूल भरा तूफान फिर आएगा. अगले 3 घंटे काफी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए काफी अहम हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने फिर चेतावनी जारी की है. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और तूफान एक बार फिर से बवंडर मचाने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, 60 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान कुछ घंटों के बाद आने वाला है.

इन जिलों में आ सकता तूफान!

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (31 मई) को दोपहर 12 बजे के आस-पास पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संतकबीर नगर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, मेहराजगंज और इसके आस-पास के इलाकों में तूफान आ सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Exit mobile version