Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र के पहले दिन करेंगे तरकुलहा देवी के दर्शन..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र के पहले दिन करेंगे तरकुलहा देवी के दर्शन..

आज से नवरात्र शुरू हो गया, आज नवरात्र का पहला दिन यानी शारदीय नवरात्र है. हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र के पहले दिन सूबे के मुखिया तरकुलहा देवी के दरबार जाएंगे जहां वो मां की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लेंगे। मिली सूचना के अनुसार सीएम योगी वाराणसी से सीधे हेलिकाप्टर के जरिये महराजगंज स्थित लेहड़ा देवी मंदिर पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री वहां 11.10 से 12.15 बजे तक रहेंगे. मंदिर में दर्शन पूजन के बाद शिलान्यास समारोह को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री लेहड़ा देवी मंदिर में 2.98 करोड़ रुपये से सुंदरीकरण एवं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए परियोजनाओं का लाकार्पण करेंगे. फिर मुख्यमंत्री योगी तरकुलहा देवी मंदिर जाएंगे वहां भी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद 2.14 करोड़ रुपये की लागत से पयर्टन विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Exit mobile version