Home उत्तर प्रदेश मुंबई में CST फुटओवर ब्रिज गिरा, कई लोग पुल के नीचे दबे

मुंबई में CST फुटओवर ब्रिज गिरा, कई लोग पुल के नीचे दबे

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं. ये ब्रिज सीएसटी रेलवे स्टेशन से जुड़ता है. मलबे से 7 से 8 लोगों को निकाला गया है. बता दें सीएसटी रेलवे स्टेशन जाना माना स्टेशन है. ये ब्रिज आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन को जोड़ता है.

Exit mobile version