गोरखपुर।
आये दिन शहर में लूटपाट,छिनौति कर के फरार हो जाने जैसे कांड सुनने को मिलते रहते है पर आज बाइक सवार उचक्का पब्लिक के हाथ चढ़ गया।मामला गोरखपुर के शाहपुर थाना अंतर्गत सरस्वती पुरम लेन 5 जेल बाईपास रोड के पास हैं जहां एक महिला माया सिंह पत्नी प्रवीण चंद सिंह निवासी सोनबरसा बाजार अहरौली किसी काम से आई थी।
तभी रास्ते मे ही बाइक सवार चेन लूटेरा ने महिला के गले से चेन झपट्टा मार कर छीन लिया और मौके से भागने लगा।लेकिन तभी चेन लूटेरे के बाइक का पेट्रोल वही खत्म हो गया और आस पास के लोगो ने उच्चके को दौड़ा कर पकड़ लिया।तत्काल 100 नंबर पर सूचना दी गयी और मौके पर शाहपुर थाने की पुलिस और पादरी बाजार चौकी इंचार्ज उचक्के और पीड़ित महिला से पूछताछ करने के लिए अपने साथ थाने ले गयी।