Home न्यूज़ यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी पर कसा तंज कहा: छह...

यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी पर कसा तंज कहा: छह महीने में बदल देना चाहिए सीएम

अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर सुर्खियों में है।ओम प्रकाश राजभर ने बोला कि यूपी में आज भी जातीय राजनीति का ही दबदबा है और इसे अगले पचास सालों तक ख़त्म नहीं किया जा सकता है।यहां के लोग विकास के बजाय जाति को तरजीह देते हैं, लिहाजा विकास के नाम पर वोट मांगकर सरकार नहीं बनाई जा सकती है।उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को चौंकाने वाली नसीहत देते हुए कहा है कि सभी बड़ी जातियों को संतुष्ट करने के लिए हर छह महीने में सीएम बदल देना चाहिए।दस बड़ी जातियों के नेताओं को छह-छह महीने सीएम बनाकर इन जाति के वोटरों को अपने पक्ष में किया जा सकता है। मंत्री राजभर ने सीएम योगी को लेकर सीधे तौर पर तो कोई बयान नहीं दिया, लेकिन छह-छह महीने के सीएम के फार्मूले को सामने रखकर उन्होंने इशारों में सीएम योगी पर ही निशाना साधा है।इलाहाबाद में मंत्री राजभर ने कहा कि बीजेपी के लिए यह कोई नई चीज भी नहीं होगी, क्योंकि वह मायावती के साथ छह-छह महीने के सीएम के फार्मूले पर पहले भी सरकार चला चुकी है।उन्होंने बेबाकी से कहा कि इस फार्मूले में अगर उन्हें भी सीएम बनने का मौका मिलेगा तो वह भी पीछे नहीं हटेंगे। मंत्री राजभर के मुताबिक़ अगर भविष्य में कभी उनकी पार्टी यूपी में ताकत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हुई तो इसी फार्मूले पर दस जातियों के नेताओं को छह-छह महीने के लिए सीएम बनाएगी।उन्होंने जानकारी दी कि उनकी पार्टी छह छह महीने के सीएम फार्मूले को लेकर जल्द ही सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसकी शुरुआत भी इलाहाबाद से ही होगी।आपको बताते चले इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर ने अपने ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जनता ने केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने के लिए वोट दिया था परंतु पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम बना दिया।

Exit mobile version