महिला का एटीएम बदल कर उड़ाए 90 हजार

457

श्यामदेउरवा/परतावल। 3 जनवरी : जनपद महाराजगंज के उपनगर परतावल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के एटीएम से एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से 90 हजार रुपए निकाल लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। महिला की शिकायत पर थाना श्यामदेउरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदाभार थाना चौक निवासी आबिद की पत्नी शिकीरुन निशा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 जनवरी को वह परतावल में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गई थी, परंतु एटीएम चलाने की जानकारी ना होने के कारण उसने बगल में खड़े एक व्यक्ति से सहायता मांगी आरोप है कि इस दौरान उस व्यक्ति ने उससे पूरी जानकारी लेकर उसका कार्ड बदल दिया और 31 जनवरी तक उसके एटीएम से 90000 रुपए निकाल लिए । इस बात की जानकारी महिला को तब हुई जब वह अपने खाते से दुबारा रुपए निकालने गई। बैलेंस की जानकारी करने पर पता चला कि उसके खाते से 90 हजार रुपए की धनराशि किसी ने निकल लिए है।घटना की जानकारी होने पर शकीरुन निशा ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। इस सम्बंध में जब इंस्पैक्टर श्यामदेउरवा ज्ञानेंद्र कुमार राय से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।इस घटना से साफ जाहिर होता है कि महिला की लापरवाही के चलते उसके एटीएम से पैसे निकाले गए जबकि लगातार बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है कि अपने एटीएम की जानकारी किसी को भी ना दे लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं लोग इन जालसाजो के शिकार बन जाते हैं।
परतावल से शेषमणि पाण्डेय की रिपोर्ट

Advertisement