Home न्यूज़ महराजगंज में सड़क पर दबी छोड़ दी थी लाश, बदबू आने पर...

महराजगंज में सड़क पर दबी छोड़ दी थी लाश, बदबू आने पर निकाला

महराजगंज के कालेज रोड पर रोडवेज बस स्टेशन के सामने पटरी दुकानों पर पलटे गिट्टी लदे ट्रक के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। घटना के दिन 5 घण्टे के रेस्क्यू आपरेशन में ट्रक हटाने के बाद आधा अधूरा गिट्टी हटवाने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने यह कहते हुए रेस्क्यू कार्य को बंद करा दिया था कि किसी की मौत नही हुई है।

लेकिन सोमवार की आधी रात को घटना स्थल से तेज बदबू उठने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गिट्टी को पूरी तरह हटवाई तो उसके नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली। गिट्टी लदे ट्रक के नीचे दबने से बॉडी बुरी तरह कुचल गई थी। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

बीते शनिवार को रोडवेज बस स्टेशन के निचलौल गेट के सामने पटरी दुकानों पर गिट्टी लदा 18 चक्का ट्रक पलट गया था। दो क्रेन व एक बुलडोजर लगाकर पांच घण्टे के अभियान में ट्रक को सीधाकर हटाया गया। उसके बाद गिट्टी को हटाने के लिए नपा के सफाई कर्मी व मजदूर लगाए गए थे। लेकिन ट्रक पर 50 टन के आसपास गिट्टी लदी थी। आधा अधूरा गिट्टी हटाने के बाद यह कहते हुए कार्य बंद करा दिया गया था कि हादसे में किसी की मौत नही हुई।

दो दिन से मंडरा रहे थे कुत्ते
कालेज रोड पर गिट्टी लदा ट्रक शनिवार को पलटा था। रविवार से ही वहां कुत्ते मंडरा रहे थे। शहर में इसकी चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन सोमवार की बदबू तेज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गिट्टी की पूरी तरह हटवाई। तब उसके नीचे एक शव बरामद हुआ।

पांच घण्टे तक बंद था कालेज रोड पर आवागमन
गिट्टी लदा ट्रक पलटने के बाद मलवा हटाने के लिए कालेज रोड का ट्रैफिक बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया गया था। मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ी थी। एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल समेत कई प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद थे। लोगो के दबने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन आधा अधूरा बचाव कार्य कर कार्य ठप करा दिया गया था।

Exit mobile version