इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर के तत्वावधान में मदद सेवा संस्था द्वारा मोहद्दीपुर मे चलाए जा रहे अक्षर मुहिम पाठशाला में बच्चों को कापी, पेंसिल, रबर, कटर, लंचबाक्स, पानी पीने की बोतल आदि ज़रूरतमंद सामग्री वितरित किया गया।बच्चों को भोजन सामग्री भी बाँटी गयी।इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर टीम द्वारा प्राचीन सम्मय माता मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की समता अग्रवाल जी,गरिमा अग्रवाल जी,गुंजन अग्रवाल जी,नुपूर अग्रवाल जी,प्रतिमा अग्रवाल जी,नुपूर बथवाल जी,त्रिशला महाजन जी,सोनिया गुप्ता जी हिन्दू चेतना मंच के अध्यक्ष श्री रघुवंश हिन्दू जी एवं मदद सेवा संस्था के गौरव शर्मा, नवनीत यादव,मनीष चंद्र यादव, महर्षि यादव,प्रवीण पटेल, उत्कर्ष ठाकुर, अभिनव ओझा,रोहित सिंह, शुभम श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित रहे।