Home न्यूज़ बॉल ढूढंने के लिए बाउंड्री पर चढ़ा युवक, उद्योगपति के गनर ने...

बॉल ढूढंने के लिए बाउंड्री पर चढ़ा युवक, उद्योगपति के गनर ने मारी गोली

गोरखपुर ।शहर में एक उद्योगपति के घर की चहारदीवारी पर चढ़कर खड़ा होना युवक के लिए इतना बड़ा अपराध बन जायेगा उसने सोचा भी नही था, युवक जैसे ही दिवार पे गेंद ढूढ़ने के लिये चढ़ा की उद्योगपति के गनर ने उसे गोली मार दी।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, गोरखनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के बड़े उद्योगपति चन्‍द्रप्रकाश अग्रवाल के घर के सरवेंट क्‍वार्टर के सामने बनी चहारदीवारी के बाहर कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गेंद चहारदीवारी के अंदर चली गई। गेंद ढूंढते-ढूंढते क्रिकेट खेल रहे युवकों में से एक 18 साल का अरविंद कुमार उद्योगपति के घर की चहारदीवारी के पास पहुंच गया। वह चहारदीवारी पर चढ़कर अंदर देख ही रहा था कि वहां खड़े उद्योगपति के पर्सनल बॉडीगार्ड संदीप कुमार सिंह ने अपनी दोनली बंदूक से उसे गोली मार दी जिसके तुरन्त बाद अरविंद नीचे गिर गया।

उसे आनन फानन में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां से डॉक्‍टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। अरविंद की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। अरविंद के बारे में बताया जाता है कि वह 12 वीं पास करने के बाद सब्‍जी की दुकान चलाता था। घर की आर्थिक जिम्‍मेदारी का काफी हद तक उसके कंधे पर थी।

Exit mobile version