परतावल
महराजगंज :जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में पिछले कई दिनों से हो रही चोरी की घटना से श्यामदेउरवा पुलिस की किरकिरी हो रही थी। जिसको देखते हुए श्यामदेउरवा इस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने टीम गठित करते हुए छापेमारी कर तीन चोरो को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
श्यामदेउरवा इस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी दिनेश पाण्डेय,हेड कॉन्स्टेबल करुणेश राय, कांस्टेबल अभय कुमार और सुनील कुमार की टीम गठित करते हुए सादे कपड़ों में तीन चोर करन उर्फ़ मोल्हू पुत्र बंगाली डोम उम्र 14 वर्ष निवासी परतावल टोला नौरंगा ,सोनू उर्फ विष्णु पुत्र रामआसरे उम्र 13 वर्ष निवासी पुराना परतावल कोहार पट्टी औऱ विमलेश साहनी पुत्र रामनिवास साहनी उम्र 16 वर्ष निवासी परतावल टोला देवीपुर को मुखबिर की सूचना पर परतावल कप्तानगंज मार्ग पर स्थित कुर्मी टोला के पास खंडहर के पास से दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से चोरी हुई दुकान की 6290 रुपये बरामद किया गया और चोरी करने की बात कबूला गया।
इस संबंध में इस्पेक्टर निर्भय कुमार सिह का कहना है की चोरी के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया गया है और इन्हें बाल सुधार गृह गोरखपुर भेज दिया गया है जबकि शेष को तलाश जारी है।
शेषमणि पांडेय की रिपोर्ट