बृजमनगंज में विराट दंगल का हुआ आयोजन

443

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बृजमनगंज के घोड़नामपुर में आज दंगल का आयोजन हुआ जिसमे दंगल का उद्धघाटन ग्राम सभा शाहाबाद के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने किया।
दंगल का आयोजक दुर्बल चौहान व दंगल में आये पहलवानो में बादल पहलवान राजस्थान मोहम्मद साबिर मेरठ भूरा पहलवान पीलीभीत अजय गोरखपुर सुमित दिल्ली राजेश पहलवान दिल्ली बसंत थापा काठमांडू आदि ने दंगल में अपने अपने हुनर दिखाये उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में संतोष राव,साबिर अली शिव सहाय, अध्य्या चौहान, रामबृक्ष लोधी,दिलीप मणि, राजू जायसवाल, विश्वनाथ चौरसिया, सुबाष सहानी आदि रहे।

Advertisement

बृजमनगंज से अबूतराब की रिपोर्ट