गोरखपुर । दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातिजिक अध्ययन विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं आचार्य हरि शरण विज्ञान संकाय के नए अधिष्ठाता होंगे ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान डीन साइंस प्रो राजेंद्र सिंह 19 मार्च को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं । उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात संकाय के वरिष्ठतम आचार्य प्रो हरिशरण को कुलपति द्वारा नया डीन साइंस नामित किया गया है ।इस आशय का आदेश आज कुलसचिव द्वारा जारी कर दिया गया ।
देश मे सामुद्रिक सुरक्षा विशेषकर हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा विमर्श के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ प्रो हरिशरण रक्षा अध्ययन विभाग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।उनकी एक पुस्तक ‘हिंद महासागर चुनौतियां एवं विकल्प’ को गत वर्ष भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार प्रदान किया था।