गोरखपुर।
जनपद में पिछले कुछ वर्षों से भयानक बीमारी इंसेफेलाइटिस काफी पैठ बना चुकी है पिछले साल अगस्त माह में एक बड़ी त्रासदी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में देखी गई थी उसके बाद इसके रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन स्तर के साथ-साथ स्कूल विद्यालय व तमाम समाज सेवी संगठनों के द्वारा जागरूकता रैली निकाल के समाज को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज कौडीराम विकास खण्ड के अहिरौली प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों द्वारा इन्सेफेलाइटिस जागरुकता रैली निकाली गई जिसमे बच्चों के साथ अध्यापको के साथ अन्य लोगो ने हिस्सा लिया और समाज में जागरूकता का सन्देश दिया।बच्चों द्वारा इन्सेफेलाइटिस से बचाव व उन्मूलन हेतु स्लोगन लिखे बैनर वह पोस्टर लेकर पूरे गांव में घुमा गया । बच्चों ने घर घर जाकर इन्सेफेलाइटिस होने के कारण वह बचाव के उपाय को लोगों को समझाया । बच्चों द्वारा निकाली गई रैली को गांव के लोगों ने काफी सराहा । इस जागरूकता रैली को नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नूतन नायक ने किया एवं सहयोग के रूप में अंजलि नायक, श्रीमती सीमा वह सुरेन्द्र कुमार भी रहे ।