Home न्यूज़ पुलिस एनकाउंटर में 25हजार इनामी बदमाश को लगी गोली, अँधेरे में एक...

पुलिस एनकाउंटर में 25हजार इनामी बदमाश को लगी गोली, अँधेरे में एक बदमाश फरार

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस और बदमाशों का मंगलवार की रात मुठभेड़ हो गया। रात में हुए इस एनकाउंटर में एक पच्चीस हजार के इनामिया को गोली लगी है, पुलिस ने इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से घायल इस बदमाश का इलाज बीआरडी मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। इसपर 21 केस दर्ज है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर बलराम तिवारी नामक बदमाश भागने में सफल रहा।

उदयवीर यादव पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। बांसगांव थाना क्षेत्र के इस हिस्ट्रीशीटर की पुलिस को तलाश थी। एसएसपी डाॅ.सुनील गुप्ता के मुताबिक मुखबीर की सूचना मिलने के बाद रात करीब सवा आठ बजे क्राइम ब्रांच की स्वाॅट व सर्विलांस टीम बदमाशों का पीछा करने लगी। पुलिस के मुताबिक शाहपुर से भागते वक्त पिपरा पांडेय गांव के पास पुलिस पर बदमाशों ने फाॅयर कर दिया। कोटवा रोड पर हुई इस फाॅयरिंग के बाद पुलिस ने भी बचाव किया।जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी।पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान उदयवीर यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक अपाची बाइक व .32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है।

एसएसपी डाॅ.सुनील गुप्ता के मुताबिक पकड़ा गया इनामिया बदमाश बांसगांव का हिस्ट्रीशीटर है। वह उरूवा व गगहा थाने में भी बांछित था। इस पर 21 से अधिक केस दर्ज है।

Exit mobile version