परतावल। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में 6 फरवरी 2019 को परतावल ब्लॉक परिषर में कर्मचारी, शिक्षक,अधिकारीगण एक साथ मंच पर 6 दिवसीय महाहड़ताल के क्रम में धरने पर बैठ गए है। इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह व रमेश चंद्र निषाद ने किया । पुराने पेंशन बहाली की मांग के सन्दर्भ में विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण ,अधिकारीगण व शिक्षक द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रातः 9 बजे से साय 3 बजे तक धरना प्रदर्शन एवं अभिभाषण के द्वारा सरकार को अबिलम्ब पुरानी पेंशन को बहाली करने तथा सरकार के अड़ियल रवैये से बाज आने तथा कर्मचारियों, शिक्षको, अधिकारियों की माँग को पूरी करने एवम इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए इस मंच के जरिये सरकार को चेतावनी दी गयी ।
पुरानी पेशन की मांग को पूरा करने के लिए सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारीगण द्वारा धारना स्थल पर उपस्थित होकर अपने सम्बोधन से इस आवाज को सरकार तक पहुचाने का कार्य किया ।
इस मंच पर उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, अतीकुर्रहमान , सन्ध्या दुबे ,कमरफातिमा ,रविन्द्र यादव, गुलाम अहमद ,वृजेश पटेल , जयंत्री प्रसाद , वसिमुल्लाह खान , अजय तिवारी , राजेन्द्र, अमर नाथ ऋचा शुक्ला , ओमप्रकाश, मजहर हुसैन आदि अनेक शिक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रह कर हड़ताल को सफल बनाया ।
परतावल से शेषमणि पाण्डेय की रिपोर्ट