गोरखपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए आज सबसे बड़ी किसान योजना की शुरुवात की. इस दौरान उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी ने गोरखपुर में विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को बदनाम करने की कोशिशे कर रही हैं मगर आप(जनता) उनके बहकावे में न आएं. आपको बता दें गोरखपुर में किसान अधिवेशन का समापन कर के पीएम मोदी मुख्यमंत्री के साथ इलाहाबाद रवाना हो गए जहाँ वो कुम्भ स्नान करेंगे.