कैलाश चौहान
महराजगंज के परतावल,क्षेत्र अंतर्गत बैजौली में स्थित मदरसा अ, सुन्नत मिफ्ताहुल क़ुरआन में सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्र छात्राओं में मुफ्त स्कूली बैग वितरित किये गए ,बैग पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे,
मदरसा प्रबन्धक मु,इज़हार खान की अध्यक्षता में बैग वितरण प्रोग्राम आयोजित किया गया जिस में जूनियर के कुल 61 छात्र छात्राओं तथा प्राथिमक के332 बच्चों में मदरसा कमेटी के सदस्य डॉक्टर हाजी शौकत अली खान ,मौलाना अब्दुल मुस्तफा खान के हाथों बैग वितरित किये गए ,इस अवसर पर अध्यापक अशफ़ाक़ अहमद खान ,महबूब आलम,मु,अफ़रोज़ ,फखरुद्दीन खान रिज़वानुल्लाह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे मदरसा प्रबन्धक ने शिक्षा विभाग ,अल्पसंख्यक विभाग के अभिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मदरसा के बच्चों को भी इस स्कीम से जोड़ा गया , जो सराहनीय कार्य है