देवरिया में कलराज मिश्र ने किया मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

584

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सदर सांसद कलराज मिश्र ने रविवार को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोचार के बीच हुए भूमि पूजन के समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही कालेज के निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सांसद ने इसके पहले भटनी के नकहनी में भरथुआ-भटनी- भिंगारी मार्ग के टू लेन कार्य का शिलान्यास व 33 सीसी सड़कों का लोकार्पण किया।
देवरिया जिला अस्पताल की भूमि पर मेडिकल कालेज का निर्माण होना है।

Advertisement

बीते 26 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था। सीएम ने उसी दिन इसका नामकरण देवरहा बाबा मेडिकल कालेज किया। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निर्माण निगम लिमिटेड है तथा निर्माण का ठेका हैदाराबाद की वेन्सा इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया गया है। मेडिकल कालेज के निर्माण पर 250 करोड़ की धनराशि खर्च होगी।