संदीप त्रिपाठी
गोरखपुर।
गोरखपुर चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने क्षेत्रवासियों को दिवाली पर जोरदार तोहफा दिया उन्होंने क्षेत्र की सड़कों को सुंदरीकरण वह नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए की सौगात दी है जिसके अंतर्गत जहा क्षेत्र में सड़कों का कायाकल्प होगा वहीं क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है।Gorakhpur Live से बात करते हुए विधायक विनय शंकर तिवारी ने बताया कि मुख्यालय से गोला को जोड़ने वाली सड़क का 35 करोड़ से कायाकल्प होगा वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अनुभव हिनता का जबरदस्त मिसाल पेश कर रखी है उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर लाठियां बरसाना सरकार की ताबूत की अंतिम कील साबित होगी उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ना इस सरकार में कानूनी जुर्म है जिसका मिसाल शिक्षकों के ऊपर की गई बर्बर कार्रवाई एक उदाहरण है कानून का राज खत्म हो चुका है प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का कोई मतलब नहीं बचा गरीब जनता की सुनवाई नहीं हो रही है
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए शुभ दिवाली सुरक्षित दिवाली का आह्वान किया।