डॉक्टरों के अभाव में सुन्न पड़ा अस्पताल मरीज परेशान रात्रि में नही रुकते डाक्टर
कैलाश चौहान.
सरकार एक तरफ जहां मरीजो को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के अनेको प्रकार करने में जुटी है। वही दूसरी तरफ श्यामदेउरवा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार के आदेश के बाद डाक्टरो पर कोई असर नही पड़ रहा है और उनकी मनमानी चरम सीमा पर चल रही है। अपने हिसाब से ही उनका आना जाना लगा रहता है।
बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामदेउरवा में डाक्टरो की मनमानी चरम सीमा पर है यहां पर दो डाक्टरो की तैनाती है लेकिन यह डॉक्टर 12 बजे आते है और 1 बजे चले जाते है जिससे कारण मरीजो को घण्टो इंतजार करना पड़ता है यह हास्पिटल लगभग दस गांव को जोड़ता है और यहाँ पर दो डाक्टरो की तैनाती है जिसमें हास्पिटल प्रभारीे डॉ0 सत्य प्रकाश त्रिपाठी की इमरजेंसी ड्यूटी कभी कभार परतावल लग जाती है लेकिन डॉ0 शमशाद खान सहित स्टाफ नर्स की तैनाती हुई है लेकिन यहाँ पर सुबह आठ बजे से ही मरीज हास्पिटल में पहुचकर डाक्टरो का इंतजार करते है और डॉक्टर अपने घर से रोजाना 12 बजे से आते है और 1 बजे वापस घर लौट जाया करते है ।वही सुत्रो से यह भी पता चला है कि प्राइबेट स्पताल का सेटीग कर आशा बहुये डिसेबरी के लिये महिलाओ को प्राईबेट स्पताल भेजती है।