Home उत्तर प्रदेश छवि,प्रतिभा और इशिता बनीं मिस गोरखपुर 2019 की विजेता

छवि,प्रतिभा और इशिता बनीं मिस गोरखपुर 2019 की विजेता

मर्तिया ब्रांड द्वारा फेसबुक पर चलाई गई मिस गोरखपुर 2019 प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता में शहर की छवि श्रीवास्तव को विजेता, प्रतिभा भारती और इशिता यदुवंशी को उपविजेता घोषित किया गया है।

मर्तिया ज्वेलर्स के प्रबंधक उत्सव मर्तिया ने बताया इस समय समय पर मर्तिया ब्रांड द्वारा ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहता है। शहर के युवा वर्ग इन प्रतियोगिताओं में रुचि भी दिखाता है और बढ़-चढ़कर भाग भी लेता है।

जिसके फलस्वरूप इस प्रतियोगिता में काफी लोगों ने भाग लिया और प्रतियोगिता को सफल बनाया। शुक्रवार को अनीता मर्तिया और उत्सव मर्तिया ने छवि श्रीवास्तव, प्रतिभा भाटी और इशिता यदुवंशी को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ गोरखपुर के युवाओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version