महराजगंज: जनपद के परतावल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत परतावल तिवारी टोला के ग्रामीण जिसमें मुख्य रूप से भानमती देवी, शांति देवी, हेमंती देवी, प्रभुनाथ, मालती देवी, परमहंस ,तारा देवी आदि लोगों ने एकजुट होकर जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार को परतावल ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बृद्धा पेंशन के नाम पर पांच पांच सौ रुपये की वसूली करने तथा आवास को लेकर आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना था कि सभा के सेक्रेटरी हेमन्त कुमार के इशारे पर सफाई कर्मी द्वारा भी पैसा लेने का काम किया जा रहा है और विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन के नाम पर हम लोगों से पांच ₹500 की मांग हुई जिसमें ग्रामीणों ने दे दिया लेकिन आज तक न तो किसी को वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन मिला और न तो कोई कार्यवाही ही हुई।
समस्या सुनते खंड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ल
इससे नाराज लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को पीड़ा बताई,जिस पर खंड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ल ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना के नाम पर अगर कोई बरगला कर पैसे की मांग करता है तो ऐसे लोगों को कोई भी व्यक्ति पैसा न दे एवं मुझे इस बात की सूचना दें। वही खण्ड विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी योजना के नाम पर लोगो से पैसा लेता है तो उसके खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।
वही जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी ने परतावल ब्लाक में आवास से संबंधित सूची की मांग की जिस पर खंड विकास अधिकारी ने सूची उपलब्ध करा दिया जिसमें अब तक 165 लोगों का आवेदन हुआ है जिसमें मात्र 45 लोगों का आवेदन सही पाया गया बाकी 120 लोगो का कागजात किसी कमी के कारण अभी भी कंप्यूटर में पेंडिंग दिखा रहा है।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया है उन लोगों को चाहिए कि अपने बैंक खाते में हर तीन महीने में कुछ लेनदेन अवश्य करते रहें ताकि खाता जीवित रहे और योजना से सम्बंधित सभी औपचारिकता को पूर्ण किया जा सके।