शेषमणि पाण्डेय
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी मोहम्मद ताहिर खान पुत्र
कर्मउल्लाह ने विदेश भेजने के नाम पर ग्राम परसौना के टोला केवटहिया थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर निवासी रुदल पुत्र गुरजीत और ग्राम कमासिन खुर्द थाना पनियरा निवासी छविलाल पुत्र सत्यदेव तथा भैरवा गुलरिया निवासी बलिराम निषाद पुत्र लालजी निषाद से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ₹360000 लेकर धोखाधड़ी कर फर्जी बीजा व एयर टिकट दे दिया।
हालांकि श्यामदेउरवा पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुदल पुत्र गुरजीत ग्राम परसोना टोला थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर व छविलाल पुत्र सत्यदेव ग्राम कमासिन थाना पनियरा जनपद महराजगंज तथा बलिराम निषाद पुत्र लालजी निषाद ग्राम भैरवा गुलरिया गोरखपुर ने विदेश भेजने के नाम पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी मोहम्मद ताहिर खान पुत्र कर्मउल्लाह को ऑस्ट्रेलिया में समुद्री जहाज पर हेल्पर का काम दिलाने के लिए तीनों ने ₹360000 जिसमें 240000 खाते के माध्यम से तथा ₹120000 नगद के रूप में ताहिर को दिया था लेकिन ताहिर ने इन सभी को फर्जी एयर टिकट तथा फर्जी वीजा दे दिया जिससे सभी लोग ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए।
थकहार कर इन लोगों ने मिलकर एक साथ अपने खिलाफ हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।तहरीर में दिए सबूतों के आधार पर श्यामदेउरवा पुलिस ने मोहम्मद ताहिर और सीमा राय के खिलाफ धारा 419 ,420 ,406 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा निर्भय कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।