गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में ऑर्थोपैडिक क्लब के द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता कार्यशाला मे टीम मदद के द्वारा निर्मित यातायात जागरूकता वीडियो का शुभारंभ हुआ जिसे मुख्य अतिथि एस•पी• यातायात श्री आदित्या प्रकाश वर्मा ने किया।एपीजे मुखार विंदु से मदद टीम को आशीर्वाद एवम शुभकामना दिया ।
उन्होंने अपने व्यक्तव्य में भविष्य में मदद टीम को हर सम्भव सहयोग करने की बात किया तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर गौरव शर्मा,अश्वनी सिंह,मनीष यादव नवनीत यादव प्रवीण पटेल ,सौरभ बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।