गोरखपुर जिले में स्वाइन फ्लू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है 4 दिनों के भीतर 3 मरीजों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से दो और लोगों के अपने चपेट में ले लिया है। बीते 4 दिनों में 3 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। स्वाइन फ्लू विभाग सतर्क हो गया है बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को मेडिसिन की ओपीडी बुखार से पीड़ित 55 वर्ष की महिला पहुंची उसे सर्दी जुखाम के साथ गले में संक्रमण भी था। महिला को देखकर ओपीडी मौजूद डॉक्टरों ने कान खड़े हो गए डॉक्टरों ने उसे स्वाइन फ्लू की जांच कराने को कहा जांच की रिपोर्ट महिलाओं ने स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। उधर गोरखनाथ अस्पताल में 3 दिनों से भर्ती युवक ने भीड़ ने स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं।