Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर के बरगदवा में खुला शहर का पहला CNG स्टेशन

गोरखपुर के बरगदवा में खुला शहर का पहला CNG स्टेशन

अपना शहर गोरखपुर बदल रहा है इसमें कोई शक नहीं है. शहर में हर तरफ विकास देखा जा सकता है. जहाँ अभी तक शहर के लोग पेट्रोल से गाड़िया चलाते थे तो वहीं अब गोरखपुर में CNG स्टेशन भी खुल गया है. शहर के बरगदवा स्थित चंद्रा पेट्रोल पंप से शनिवार की शाम सीएनजी की आपूर्ति रविवार से शुरू हो जाएगी. नागपुर से आई पेट्रोल एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (पेस्को) की टीम गोरखपुर पहुंच चुकी है। रविवार को सुरक्षा मानकों की जांच करने के बाद मंजूरी मिलते ही वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। सीएनजी बिक्री के लिए टोरेंट ने प्रति क्रिग्रा 65।90 रुपये की दर तय की है. शुक्रवार को ही सीएनजी स्टेशन पर वाराणसी से 1500 किलोग्राम कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) आ गई थी. शनिवार की रात 8 बजे तक सुरक्षा की जांच संबंधित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रहीं थी. दूसरी ओर नौसड़ स्थित कमला मोटर्स पर मशीन लगाने का काम चल रहा है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही यह स्टेशन भी शुरू हो जाने की उम्मीद है. सीएनजी की उपब्लधता के बाद शहर के पर्यावरण प्रदूषण को कंट्रोल करने के साथ डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता भी कम होगी.

Exit mobile version