Home उत्तर प्रदेश खुशखबरी! गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब करिये B.TECH की पढ़ाई..

खुशखबरी! गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब करिये B.TECH की पढ़ाई..

गोरखपुर।

अब शहर के छात्र छत्राओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए घर छोड़ कर दूर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब गोरखपुर विश्वविद्यालय अगले सत्र से बी.टेक कोर्स शुरू करने जा रहा है। शहर में ही ये सुविधा मिलने से बहुत से छात्र छात्राओं को राहत मिलेगी। बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग आधार होगी। संभव है कुछ सीटों पर जेईई की रैंकिंग के आधार पर दाखिला लिया जाए। स्ववित्तपोषित प्रकृति के इस कोर्स में दाखिले के लिए केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही अर्ह होंगे। बीटेक की कुल सीटों का पांच फीसद एनआरआइ श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय कुल 6 स्ट्रीम से ये कोर्स कराने जा रहा है-

1. ELECTRONICS & COMMUNICATION ENGINEERING

2. MECHANICAL ENGINEERING

3. COMPUTER SCIENCE ENGINEERING

4. INFORMATION TECHNOLOGY ENGINEERING

5. CIVIL ENGINEERING

6. ELECTRICAL ENGINEERING

आपको बता दे फिलहाल गोरखपुर 4 से ज्यादा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसमें अलग अलग स्ट्रीम की बी.टेक की पढ़ाई होती है मगर सीट फुल हो जाने के कारण कई छात्र छत्राओं को गोरखपुर से बाहर का रुख करना पड़ता है अब जबकि गोरखपुर विश्वविद्यालय ये सुविधा देगा तो इससे विद्यार्थियों को काफी हद तक लाभ मिलेगा।

Exit mobile version