Home पूर्वांचल महराजगंज कारगिल विजय दिवस व पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी

कारगिल विजय दिवस व पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी

गणेश पटेल

महराजगंज के तहसील नवतनवा के स्थानीय भागीरथी कृषक महाविद्यालय मे वृहस्पतिवार को पर्यावरण जागरूकता रैली के तहत पालीथीन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगो को जागरुक किया गया ।डीएल एड के प्रशिक्षणार्थियो द्वारा जागरूकता रैली कालेज परिसर से होते हुए भरवलिया गाव तक गया तथा दुकान दुकान पर सभी ने पालीथीन के नुकसान को बताया तथा पर्यावरण को बचाने के लिए लोगो ने संकल्प किया ।उसके बाद कालेज मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।आयोडन की शुरूआत कालेज के प्रबंधक संजीव राय ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ततूपश्चात कालेज के अंशिका दूबे व शिक्षा दूबे ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की आगे बढाया । तत्पश्चात सभी ने अपने अपने विचारो को रखा तथा पर्यावरण के प्रति मोह विकसित करने के लिए ओजस्वी वक्तब्य दिए ।

कालेज के प्रबंधक संजीव राय ने कहा कि आज हमारा पर्यावरण दिन प्रतिदिन ह्रास होता जा रहा है जिसकी सारी जिम्मेदारी हमारी है अगर हम समय रहते चेते नही तो हमः भयंकर तबाही का सामना करना पड सकता है ।
वही प्रवक्ता प्रभुनाथ यादव ने 26जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर जवानो को याद करते हुए उनके योगदान को लोगो को बताया ।
समाजशास्त्र के प्रवक्ता मोहम्मद शकील सिद्दीकी ने पालीथीन के उपयोग को बंद करने तथा इससे होने वाली हानियो को बताया ।पालीथीन मृदा प्रदूषण का सबसे बडा वाहक है तथा यह अपशिष्प के रूप मे 500सालो तक नष्ट नही होता अतः हमे अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न करना चाहिए
डीएलएड के विभागाध्यक्ष प्रभाकर दूबे व प्रभुनाथ यादव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोगो को बताया कि हमे अपने देश सेवा समाज व पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए ।।इस अवसर पर विपिनचंद पटेल ,रंजीत श्रीवास्तव शक्तिसेन त्रिपाठी हरिकृष्ण त्रिपाठी प्रज्ञा सिंह गिरजेश सिंह सर्वेश मिश्रा रंजन भारती व जितेन्दूर चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Exit mobile version