एमएमएमयूटी में एमबीए, एमसीए, एमएससी भौतिकी व बीटेक लेटरल इंट्री में प्रवेश के लिए सीटों के तीन से चार गुना तक अभ्यर्थियों ने रजिस्टेशन के बाद च्वाइस लॉक की है। उपलब्ध सीटों पर मेरिट के क्रम में सीटों का आवंटन शनिवार को सुबह दस बजे तक कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी वेबसाइट खोल कर इसे देख सकते हैं। इसके बाद आवंटित सीटों के अनुसार तीन दिन में फीस जमा करनी होगी और प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना होगा।
एमएमएमयूटी में प्रवेश की पहले चरण की काउंसलिंग शुक्रवार की शाम को पांच बजे समाप्त हो गई। यूआरओ डीएस सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में पंजीयन और च्वाइस लॉक कराया है। हर कोर्स में सीटों की अपेक्षा कई गुना अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। उनकी च्वाइस के हिसाब से सीटों का आवंटन करने में प्रवेश कमेटी जुटी हुई है।