Home न्यूज़ गोरखपुर में होमगार्डों ने कंट्रोल रूम पर किया विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर में होमगार्डों ने कंट्रोल रूम पर किया विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर।

पिछले कई दिनों से अपने निर्धारित समय से एक्स्ट्रा काम करने पर आज होमगार्डस अपने अधिकारियों पर बिफर गए।100 नंबर पर डयूटी करने वाले होमगार्डो ने आज ड्यटी शिफ्ट सीमा से बाहर लगाने और लगातार कई शिफ्ट दूत्य लगाने को लेकर और छुट्टी न मिलने पर आज कंट्रोल रूम पर एकत्रित होकर किया विरोध प्रदर्शन किया।

Exit mobile version