उत्पीड़न के खिलाफ उठायी आवाज़ तो पति ने दे दिया तलाक
गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके के बकुलही निवासी कौशर खातूर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न करने के आरोप में जब पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया तो पति ने दे दिया तलाक।पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है।
हमारे सवांदाता को मिली जानकारी के अनुसार कौशर की शादी 8 मई 2017 को संतकबीर नगर के युसुफ के साथ हुई थी।
आरोप है कि 20 नवंबर 2017 को दहेज की बात को लेकर पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी ने मारपीट कर धक्का देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद कौशर नें हरपुर बुदहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।