Home उत्तर प्रदेश इसी साल गोरखपुर के लोगों को मिल सकती है मेट्रो की सौगात..

इसी साल गोरखपुर के लोगों को मिल सकती है मेट्रो की सौगात..

गोरखपुर।

मुख्यमंत्री का शहर यानी गोरखपुर के लोगों को इसी साल 2020 में मेट्रो की सौगात मिल सकती है। जी हां, नए साल में गोरखपुर को मेट्रो के रूप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। उम्मीद है कि इस परियोजना का शिलान्यास साल 2020 में कर दिया जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से परियोजना का डीपीआर शासन को भेजा जा चुका है।

4100 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में दो बोगी वाली लाइट मेट्रो चलाने का प्रस्ताव किया गया है। मेट्रो में दो कॉरिडोर होंगे। श्याम नगर से सूबा बाजार तक 16.95 किमी के पहले कॉरिडोर में 16 स्टेशन होंगे।

दूसरा कॉरिडोर गुलरिहा से कचहरी तक 10.46 किमी प्रस्तावित था। इसमें 11 स्टेशन बनने थे, लेकिन इसे नौसड़ तक बढ़ाया जा रहा है।

Exit mobile version