आज़मगढ़ सीट पर अभिनेता बनाम राजनेता की जंग में किसकी होगी जीत?

632

कल से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग डाले जाने है। इस बार का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि बीजेपी के खिलाफ लगभग हर पार्टियों ने हल्ला बोल दिया है। बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां सपा बसपा और आरएलडी के महागठबंधन से बीजेपी को नुकसान हो सकता है। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ सीट पर इस बार का मुकाबला बीजेपी बनाम सपा का है। बीजेपी ने आज़मगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से खुद अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार आज़मगढ़ सीट की जंग सीधे सीधे अभिनेता बनाम राजनेता की होने वाली है। हाल ही में निरहुआ ने आज़मगढ़ में रोडशो भी किया था जिसमें लोगों को हुजूम उमड़ा था, हालांकि इस रोडशो के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई थी जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले पर काबू पाया। आज़मगढ़ में पिछले बार मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी परंतु दो सीट पर चुनाव लड़ने और जीतने की वजह से मुलायम को आज़मगढ़ सीट छोड़नी पड़ी थी। अब जबकि पिता की सीट बचाने के लिए बेटा अखिलेश मैदान में है तो देखना होगा आज़मगढ़ सीट से कौन किसपर भारी पड़ता है राजनेता या अभिनेता?

Advertisement