Home उत्तर प्रदेश अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में एक की मौत, दो घायल

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में एक की मौत, दो घायल

गोरखपुर।

गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास रात करीब 1.30 बजे अर्टिका कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी जिसमें कार में सवार बांसगांव थाना क्षेत्र के भिंटहा निवासी 55 वर्षीय जगदीश साहनी की मौत हो गई तथा गौतम पुत्र पारस व पिंटू पुत्र राम आसरे निवासी बांसपार थाना गगहा घायल हो गए।

मंगलवार को बांसपार गगहा निवासी सुरेश गुप्ता के घर बारात आयी थी। जिसमे बांसगांव भिंटहा निवासी जगदीश साहनी भण्डारी था। भोजन का कार्यक्रम देर रात समाप्त होने के बाद वह घर तक छोड़ने की बात कही। रात करीब 1.30 बजे गौतम पुत्र पारस अपने ही गांव के पिंटू को साथ लेकर भण्डारी जगदीश को घर छोड़ने जा रहा था कि गजपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी जिसमें भण्डारी जगदीश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा गाड़ी चला रहे गौतम व पिंटू गम्भीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100 नं व 108 नं एम्बुलेंस को दी.मौक़े पर पहुंची गगहा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।वही घायलों को 108 से कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version