सिसवा ब्लॉक के ग्राम सबया में बिना काम कराए निकाला गया मजदूरी का ₹28000

656

सिसवा महराजगंज जिले के सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा सबया में बिना काम कराये रूपयो कि भुगतान करा लिया गया है इतना ही नहीं मजदूरी कार्य भी भुगतान कराया गया है जो मौके पर 1% भी कार्य नहीं हुआ है ,आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? उपरोक्त डाटा में आप देख सकते हैं। आपको को बतादे कि ग्राम सभा सबया में विनय पांडेय के घर से रामफल के बाग तक इंटरलॉकिंग कार्य दिखाते हुए ₹28000 की मजदूरी भुगतान कराया गया है हालांकि स्थानीय लोगों से पूछने पर कोई कार्य न होना बताया गया।

Advertisement

क्या सरकार की बजट इसी तरह बंदरबांट करने हेतु आवंटित किया जा रहा है या जमीनी स्तर पर कार्य हेतु जिसे आप देख सकते हैं। वही ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत से सबया ग्राम में तमाम ऐसे कार्य है जो बिना कराएं लाखों का भुगतान कराया गया है।

वैसे तो तमाम फर्जी वड़े कार्यों की सूची तैयार कर गांव के ही अवध राज चौधरी विधायक प्रेम सागर पटेल के आदेश पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर जांच कराने की मांग किया है किंतु ब्लॉक में बैठे अधिकारी मामले को लीपा पोती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।