हाई कोर्ट ने दिया क्लीन चिट,यूपी पुलिस में 34000 सिपाही भर्ती का रास्ता साफ
लखनऊ।
Advertisement
यूपी पुलिस में 34,716 पदों पर भर्ती के लिए 2015 में शुरू हुई प्रक्रिया को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्लीन चिट दे दी। हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया पर कार्यवाही शुरू करेगी।मेरिट के आधार पर होने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था। सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए पुरानी चयन प्रक्रिया के बजाय लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति कराने का सुझाव दिया था।गौरतलब है कि 2015 में पुलिस भर्ती मेरिट के आधार पर होनी थी। जिसमें अभ्यर्थी के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और फिटनेस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनायी जानी थी। इसमें लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं था।