हरियाणा से बिहार जा रही ट्रक में अवैध शराब को सहजनवां के पास बदमाशों ने लूटा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

601

गोरखपुर।

Advertisement

हरियाणा से गोरखपुर के रास्ते बिहार जा रही अवैध शराब को सहजनवां के पास बदमाशों ने निशाना बनाकर ट्रक को लूट लिया।ट्रक ड्राइवर से छोड़ देने के बदले 50 लाख डिमांड करने लगे ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि हमारा ट्रक लूट लिया गया है। जब पुलिस ने उसे तहरीर देने के लिए कहा तो उसने आनाकानी करने लगा ड्राइवर को साथ लेकर ट्रक की तलाश में निकली सहजनवा पुलिस ने खलीलाबाद के पास सड़क के किनारे ट्रक को खड़ा देखा उसके बाद ड्राइवर के तहरीर देने से इंकार करने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब लगभग 5 से 10 लाख रुपए तक थी।जो बिहार ले जाया जा रहा था ट्रक नंबर UP 15 AT 5441..गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ट्रक ड्राइवर राजेंद्र सोनीपत हरियाणा दीपक राय पुत्र सुरेंद्र राय खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर शशि शेखर राय पुत्र धीरज राय खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर निखिल राय पुत्र शुभम राय खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर सोम वीर पुत्र कर्मवीर जिला रोहतक हरियाणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।