स्कूल के समीप शराब की दुकान खुलने से नाराज़ छात्र,छात्रों और शिक्षकों ने किया रास्ता जाम

676

कुशीनगर।

Advertisement

कहते हैं ना कि पढ़ने और पढ़ाने में तभी मन लगता हैं जब आस पास का वातावरण शुद्ध हो।परन्तु अगर ऐसा नही होता तो वहां सरस्वती नहीं वास करती। ऐसा ही एक मामला कुशीनगर का सामने आया हैं जहाँ नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के बलकुड़िया स्थित किसान इंटर कालेज के समीप शराब की दुकान खुलने से नाराज छात्रों व शिक्षकों ने मंगलवार को कालेज के सामने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।कालेज के प्रधानाचार्य ने डीएम, डीआईओएस एवं आबकारी विभाग को पत्र लिखकर दुकान बंद कराने की मांग की है।बलकुड़िया बाजार में शराब की दुकान संचालित होती है। नये वित्तीय वर्ष में शराब का ठेका किसी दूसरे व्यक्ति को मिलने पर उसने दुकान कालेज के पास खोल दिया है। इसे लेकर छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों व शिक्षकों में काफी आक्रोश है। मंगलवार को छात्रों के साथ शिक्षकों ने स्कूल के गेट के समीप रास्ता जामकर विरोध प्रदर्शन किया।अभिभावकों का कहना है कि कालेज के पास शराब की दुकान खुलने से छात्र-छात्राओं पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। कालेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र पांडेय ने डीएम, डीआईओएस समेत जिलाआबकारी अधिकारी को पत्र लिखकर दुकान विद्यालय के समीप से हटाने की मांग की है।