सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं, अब घूमने भी जा सकते हैं लोग..

487

कोर्ट का नाम सुनते ही हमें सनी देओल का फेमस डायलॉग याद आ जाता है,तारीख पर तारीख लेकिन अब आप कोर्ट का नाम सुनकर परेशान नहीं होंगे, क्योंकि देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में अब लोग घूमने भी जा सकते हैं।इसके लिए आपको सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ऐलान किया है कि अब हर शनिवार को लोग सुप्रीम कोर्ट में घूमने का मजा ले सकते हैं।इस दौरान घूमने आये लोग जज लाइब्रेरी भी जा सकते हैं।जहां एजुकेशन रिलेटिड फिल्म दिखाई जाएगी।टूर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक होगा।लेकिन अगर शनिवार के दिन अवकाश पड़ता है तो उस शनिवार को ये टूर नहीं होगा, खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट घूमने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी।यही नहीं खानपान की सुविधा भी सुप्रीम कोर्ट परिसर में उपलब्ध करवाई जाएगी।इस दौरान सुप्रीम कोर्ट परिसर में कैमरा ,मोबाइल, बैग, गुटका, सिगरेट पर पाबंदी होगी।

Advertisement